नाबालिग से गैंगरेप मामले में भीम आर्मी ने सड़क जाम कर किया विरोध-प्रदर्शन

Aug 24, 2025 - 04:30
 0  0
नाबालिग से गैंगरेप मामले में भीम आर्मी ने सड़क जाम कर किया विरोध-प्रदर्शन
भास्कर न्यूज | शिवाजीनगर थाना के एक गांव में बीते 17 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पूजा की प्रसाद लेकर लौटने की दौरान 6 युवकों ने एक नाबालिग को सुनसान जगह गाछी में ले जाकर सामूुहिक दुष्कर्म किया था। इसको लेकर रविवार को शिवाजीनगर थाने में 6 युवकों पर पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। जबकि पांच आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को भीम आर्मी के भारत एकता मिशन बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति जी , आजाद समाज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश यादव, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष भीम आर्मी डॉक्टर निलेश कुमार, भीम आर्मी जिला महासचिव राजू कुमार राम, उपाध्यक्ष महेश कुमार कंचन, भीम आर्मी प्रभारी रंजीत मलिक, एसपी युवा अध्यक्ष इनामुल हक , बैजनाथ शाह की जिला सचिव राजा सिंह जाटव ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। जल्द आरोपी को गिरफ्तारी की बात कही। इसको लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने शिवाजीनगर बहेरी सड़क को भी कुछ समय के लिए जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम करे रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। भीम आर्मी के सदस्यों ने शिवाजीनगर पुलिस से 7 दिनों के अंदर सभी आरोपी युवकों को गिरफ्तारी करने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News