नवादा में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवारों को ठोका:अकौना पुल के पास युवक की मौत, दोस्त गंभीर हालत में पटना रेफर

Aug 4, 2025 - 20:30
 0  0
नवादा में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवारों को ठोका:अकौना पुल के पास युवक की मौत, दोस्त गंभीर हालत में पटना रेफर
नवादा में बुधवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार दो दोस्तों को ठोक दिया। सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना पुल के पास हुआ, जब दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान भदोखर गांव निवासी अखिलेश मांझी के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक नीतीश कुमार की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। अज्ञात गाड़ी की तलाश में पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गाड़ी की पहचान करने कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा की कर रहे था तैयारी मृतक मुन्ना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और घर का सबसे बड़ा बेटा था। पिता अखिलेश मांझी ने बताया कि, मुन्ना का सपना था कि वह अच्छी नौकरी मिलने के बाद ही शादी करेगा, इसलिए अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। मुन्ना को सोशल मीडिया पर रील बनाने का भी शौक था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। हादसे की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News