दूसरे समुदाय संग भागी शादीशुदा महिला 2 माह बाद मिली:सुपौल में 2 मासूम और पति को छोड़ निकली थी; मिलने पर परिजनों ने अपनाने से किया इनकार

Aug 22, 2025 - 00:30
 0  0
दूसरे समुदाय संग भागी शादीशुदा महिला 2 माह बाद मिली:सुपौल में 2 मासूम और पति को छोड़ निकली थी; मिलने पर परिजनों ने अपनाने से किया इनकार
सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते भागे मुस्लिम युवक और शादीशुदा महिला को पुलिस ने मंगलवार देर शाम बरामद कर लिया। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों की तलाश में लगातार प्रयास हो रहा था। आखिरकार पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और परिजनों को थाने बुलाया। लेकिन महिला के परिवारवालों ने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया। मामला मानगंज पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद उस्मान खान के पोते अब्दुल्ला खान और कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 1 की एक महादलित शादीशुदा महिला से जुड़ा है। दोनों का प्रेम प्रसंग करीब तीन साल से चल रहा था। महिला की शादी छह साल पहले हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे (3 साल और 2 साल) भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी महिला अब्दुल्ला के घर जाकर शादी की जिद पर अड़ी थी। उस समय पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पंचों ने दोनों को अलग रहने का फैसला सुनाया और लड़के के परिवार पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके बावजूद करीब दो माह पूर्व अब्दुल्ला महिला को लेकर फरार हो गया। महिला के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उस्मान खान परिवार का आचरण पहले से विवादों में रहा है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और बरामदगी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, महिला के पहले पति ने भी उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब्दुल्ला और महिला की शादी कराई जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News