जहानाबाद में हम पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह आयोजित:विधानसभा चुनाव से पहले जातीय गोलबंदी शुरू, राष्ट्रीय सचिव ने NDA को 225 सीट मिलने का किया दावा

Aug 3, 2025 - 16:30
 0  0
जहानाबाद में हम पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह आयोजित:विधानसभा चुनाव से पहले जातीय गोलबंदी शुरू, राष्ट्रीय सचिव ने NDA को 225 सीट मिलने का किया दावा
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने जातीय गोलबंदी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जहानाबाद जिला मुख्यालय के एक निजी हॉल में हम सेकुलर पार्टी द्वारा अति पिछड़ा एवं पिछड़ा समाज के लोगों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अति पिछड़ा और पिछड़ा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बेवजह आरोप लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव पर साधा निशाना चुन्नू शर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम न होने के संबंध में साजिश के तहत बयान दिया। चुनाव आयोग ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया है। शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के 225 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जहानाबाद पर हम सेकुलर पार्टी का दावा मजबूत है। पार्टी के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन जहानाबाद सीट के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहानाबाद के वर्तमान विधायक ने जनता को ठगा है। अब जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है। शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और उन्हें सम्मान देना उनका कर्तव्य है। इसी कड़ी में उन्होंने दलित, महादलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा समाज के लोगों को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जहानाबाद से टिकट मिलता है तो वे सबसे पहले क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगे। इस कार्यक्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News