जब जनसुराज की सभा में लहराया RJD का झंडा! प्रशांत किशोर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Aug 24, 2025 - 09:30
 0  0
जब जनसुराज की सभा में लहराया RJD का झंडा! प्रशांत किशोर ने दिया ऐसा रिएक्शन
(रिपोर्टः अमरजीत शर्मा) जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव यात्रा के दौरान पटना के दुल्हिनबाजार पहुंचे. इस दौरान आयोजित जनसभा में बारिश के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. लोग बारिश के पानी से बचने के लिए बैठने वाले कुर्सी को ही छाता बना दिया. प्रशांत किशोर ने जैसे ही सभा को संबोधित करना शुरू ही किया था कि इसी दौरान RJD कार्यकर्ता ने राजद का झंडा लहराया, जिसे मंच से कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की. तभी प्रशांत किशोर ने अपने कार्यकर्ताओं को मना किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा सारे लोग अपने-अपने कुर्सी पर बैठ जाइए कुर्सी के के लिए ही लड़ाई है और आप लोग कुर्सी छोड़कर खड़ा हो जाते हैं. नेताजी एक बार कुर्सी पर बैठ जाते हैं तो फिर उठते ही नहीं है. लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू के बेटा नवमी पास नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद उन्हें बिहार का राजा बनाने की चाहत है. लोगों को लग रहा है कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हम लालू जी की शिकायत नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी तारीफ कर रहे हैं. लालू जी एक अच्छे बाप हैं जो अपने लड़का जो नोवा पास नहीं किया, लेकिन वे चाहते हैं कि मेरा बेटा बिहार का राजा बने. आप लोगों के लड़का BA पास कर गया लेकिन चपरासी का नौकरी नहीं मिला. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News