चुनाव को लेकर पूर्णिया एसपी का धमदाहा थाना निरीक्षण:दागी अपराधियों की होगी हर रविवार परेड, फरार अपराधियों पर कुर्की की कार्रवाई

Aug 18, 2025 - 04:30
 0  0
चुनाव को लेकर पूर्णिया एसपी का धमदाहा थाना निरीक्षण:दागी अपराधियों की होगी हर रविवार परेड, फरार अपराधियों पर कुर्की की कार्रवाई
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शनिवार देर शाम करीब 3:30 बजे पूर्णिया की एसपी स्वीटी शेरावत धमदाहा थाना व धमदाहा आंचल कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया और मालखाना रूम की वास्तविक स्थिति देखने के बाद कई दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने इस दौरान सभी थानों के SHO के साथ बैठक की। उन्होंने साफ किया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पंजीयन पुस्तिका की जांच करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लोगों के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है, उन्हें प्रत्येक रविवार थाना में हाजिरी देनी होगी। एसपी ने कहा कि धारा 126 के तहत दागी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत चिन्हित अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि धमदाहा समेत सभी थानों में प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड कराई जाएगी। वर्तमान में औसतन 50 लोग इसमें शामिल होते हैं, लेकिन आगे जो भी नए मामले सामने आएंगे उन्हें भी सूची में जोड़कर परेड करवाई जाएगी। सिर्फ यही नहीं, लंबे समय से लंबित मामलों पर भी एसपी ने सख्त रवैया दिखाया। उन्होंने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फरार अपराधियों के खिलाफ तुरंत कुर्की वारंट निकालकर केस का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। एसपी स्वीटी शेरावत के इस निरीक्षण से साफ संदेश गया है कि चुनाव को लेकर पुलिस अब पूरी तरह सतर्क मोड में है और किसी भी प्रकार के आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News