चुनावी दफ्तर से कफ सिरप, नशीली दवा-शराब बरामद:पटना में दफ्तर का एक कर्मी गिरफ्तार, मालिक फरार; बैनर-पोस्टर की आड़ में कर रहे थे धंधा
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीन प्लाजा में चुनाव से संबंधित पोस्टर, बैनर छापे जाते थे। चुनावी दफ्तर की आड़ में यहां शराब और अवैध दवा का भंडारण चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, नशीली दवा और विदेशी शराब बरामद की है। गोविंद मित्रा रोड स्थित पाल लेन के फखरुद्दीन प्लाजा के बेसमेंट के रूम में शराब छिपाकर रखी गई थी। यहां जितेंद्र कुमार भी मौजूद था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कफ सिरप, नशीली टैबलेट और बियर की बोतलें जब्त की शनिवार को टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि पीरबहोर पुलिस को सूचना मिली थी कि फखरुद्दीन प्लाजा में अवैध दवाओं और शराब का भंडारण किया गया है। छापेमारी के दौरान कफ सिरप, नशीली टैबलेट और बियर की बोतलें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिस जितेंद्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसे मालूम नहीं था कि वहां क्या चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी ने 15 दिन पहले ही ज्वॉइन किया था 15 रोज पहले ही दफ्तर को ज्वॉइन किया था। उसने पुलिस को बताया है कि बहुत सारे लोगों का आना जाना होता था। मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं था। रंजन कुमार इसका ऑनर है, जो फिलहाल फरार है। प्लाजा से रॉयल स्टेज व्हिस्की 750 ml 6 बोतल, 5000 बियर, 500 एमएल की 1 केन, 7500 नशीली दवा, 150 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0