चाकू मारकर मोबाइल और पैसे लूटे:नवादा में निर्माणाधीन मकान देखकर लौट रहा था घर, 5-6 बदमाशों ने रोका

Aug 8, 2025 - 12:30
 0  0
चाकू मारकर मोबाइल और पैसे लूटे:नवादा में निर्माणाधीन मकान देखकर लौट रहा था घर, 5-6 बदमाशों ने रोका
नवादा में अबनैया पहाड़ के पास बीती रात एक युवक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीन लिए। घटना गोविंदपुर प्रखंड के अबनैया पहाड़ के पास की है। जख्मी युवक की पहचान बकसोती गांव निवासी विनोद कुमार का बेटा सूरज कुमार के रूप में हुई है। सूरज अपना निर्माणाधीन मकान देखकर लौट रहा था। इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर चाकू से हमला बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसका मोबाइल और पैसे छीनकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सूरज को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर डॉक्टरों ने सूरज की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। सूरज के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस अभी तक जख्मी युवक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News