गैरमजरूआ जमीन विवाद:खगड़िया के बड़ी पैकांत में किसानों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान, प्रशासन की उदासीनता पर जताई नाराजगी

Aug 11, 2025 - 00:30
 0  0
गैरमजरूआ जमीन विवाद:खगड़िया के बड़ी पैकांत में किसानों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान, प्रशासन की उदासीनता पर जताई नाराजगी
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के बड़ी पैकांत पंचायत में गैरमजरूआ जमीन विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में किसानों ने गैरमजरूआ जमीन से जुड़ी समस्याओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि 2016 से इस जमीन का रसीद काटने पर रोक लगी हुई है। इस कारण वे अपने ही खेतों पर स्वामित्व साबित नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द इस मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे। बैठक में "जमीन का रसीद नहीं कटेगा तो वोट नहीं" का नारा भी लगाया गया। इस बैठक में मुखिया आलोक कुमार, किसान राजेंद्र सिंह, शिवनंदन सिंह, देवब्रत झा, दिवाकर शर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती, सरपंच शंकर दास, उमेश शर्मा, दहुलाल शर्मा, डॉ. पारस, संजय सिंह और पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत और ज्ञापन दिए हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए अब वे मतदान बहिष्कार के जरिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उनका मानना है कि इससे शासन-प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान देगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News