कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का अब खुद के पैसे से कराएंगे इलाज : भोला बाबू

Aug 17, 2025 - 04:30
 0  0
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का अब खुद के पैसे से कराएंगे इलाज : भोला बाबू
भास्कर न्यूज| जमुई शनिवार को शहर के शिल्पा विवाह भवन में एरेस्टो दवा कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रसिद्ध समाजसेवी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के सम्मानित किया गया। जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी कार्यक्रम में मौजूद थीं। समारोह में जिले के कई गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, चिकित्सक व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद अतिथियों ने उमेश शर्मा के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उमेश शर्मा ने भावुक होकर कहा कि पूरा बिहार मेरा घर है, और यहां की जनता मेरी जिम्मेदारी। उन्होंने बताया कि अब तक 300 गांवों को गोद ले चुके हैं और आने वाले समय में 150 और गांवों को गोद लेंगे। उन्होंने विधायक श्रेयसी सिंह को गरीब एवं मेधावी छात्रों की सूची सौंपने को कहा, ताकि उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पूरी आर्थिक सहायता दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की और कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का इलाज भी उनकी ओर से नि:शुल्क कराया जाएगा। वे आने वाले एक साल में पुनः जमुई आकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। विधायक श्रेयसी सिंह ने उनके परिवार की राजनीतिक विरासत और सामाजिक सेवाओं को याद करते हुए उन्हें बिहार का गर्व बताया। विधायक ने मांग की कि जिले में एक अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर की स्थापना की जाए, जिस पर भोला बाबू ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और 1 से 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी। पूर्व सांसद पुतुल देवी ने 151 गांवों को गोद लेने और वहां विकास कार्य कराने के उनके संकल्प को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि किंग महेंद्र के नाम से प्रसिद्ध उनके बड़े भाई पूर्व राज्यसभा सांसद का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचे जिसे उमेश शर्मा आज साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में उमेश शर्मा को सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News