कटिहार में भीड़ ने युवक को बांधकर पीटा:ई-रिक्शा चोरी के आरोप में पकड़ा, आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

Sep 2, 2025 - 12:30
 0  0
कटिहार में भीड़ ने युवक को बांधकर पीटा:ई-रिक्शा चोरी के आरोप में पकड़ा, आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर एक युवक को ई-रिक्शा चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर जमा भीड़ ने युवक को बांधकर पीटा। पकड़े गए युवक की पहचान जाफरगंज निवासी आजाद के रूप में हुई है। आजाद ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान चोरी के मामलों में संलिप्त दुखवा और आसिफ उससे बात करने आए। भीड़ ने उसे पकड़ लिया, जबकि दोनों मौके से फरार हो गए। आजाद का कहना है कि उस पर गलत आरोप लगाया गया है। ई-रिक्शा एक दिन पहले हुआ था चोरी ई-रिक्शा ड्राइवर रज्जाक ने बताया कि उसका ई-रिक्शा एक दिन पहले चोरी हुआ था। रिक्शा बड़ी बथनाहा मनसाही से बरामद किया गया। रज्जाक का आरोप है कि चोरी में आजाद और उसके साथी शामिल थे। आरोपी के पास से चोरी की तार भी मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लगातार हो रही चोरियों से परेशान हैं। मामले में समझौते की कोशिश की जा रही है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से इलाके में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News