कटिहार पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य:जिला अध्यक्ष बोले- जनाधार वाले नेताओं को ही टिकट, पूर्ण बहुमत से बनेगी महागठबंधन सरकार

Aug 6, 2025 - 20:30
 0  0
कटिहार पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य:जिला अध्यक्ष बोले- जनाधार वाले नेताओं को ही टिकट, पूर्ण बहुमत से बनेगी महागठबंधन सरकार
कटिहार में बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की। जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी मौजूद रहे। यह बैठक राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान (कदवा विधायक), पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व विधायक पूनम पासवान, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, ऑब्जर्वर कमलेश ओझा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जनाधार वाले को ही मिलेगा टिकट- शहनवाज बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत की गई। टिकट के लिए आए आवेदनों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने चर्चा की।शहनवाज़ आलम ने स्पष्ट किया कि पार्टी केवल उन्हीं चेहरों को टिकट देगी, जिनका जनता के बीच मजबूत जनाधार है। उन्होंने दावेदारों से कहा कि "दिल्ली आने-जाने के बजाय जनता के बीच जाकर संगठन को मजबूत करें।" महागठबंधन बनाएगा बहुमत की सरकार- कुणाल चौधरी पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है। भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मूल्यांकन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा, जो अंतिम सूची जारी करेगी।उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। कटिहार में मजबूत है कांग्रेस- डॉ. शकील कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि "कटिहार में कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस बार कटिहार जिले की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या और उत्साह देखने को मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News