उपडाकघर से निकासी कर लौट रही महिला से उचक्कों ने उड़ाये 22 हजार रुपये

Nov 11, 2025 - 02:30
 0  0
उपडाकघर से निकासी कर लौट रही महिला से उचक्कों ने उड़ाये 22 हजार रुपये

बनियापुर. उपडाकघर बनियापुर से रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला से उचक्के 22 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई निवासी नीतू देवी उपडाकघर से रुपये का उठाव कर घर लौट रही थी. जैसे ही कुछ दूर पर स्थित एनएच 331 स्थित बनियापुर पुल पर पहुंची तबतक उचक्के महिला से रुपये छीनकर फरार हो गये. अंदेशा जताया जा रहा है कि उचक्के डाकघर के भीतर से ही उक्त महिला की गतिविधि पर नजर रखे थे और बाहर निकलते ही रुपये की छिनतई कर भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गयी. हालांकि डाकघर में सीसीटीवी नही होने से कोई सुराग हाथ नही लग सका है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नही दिया गया. बावजूद इसके उचक्कों की पहचान की जा रही है. स्थानीय दुकानदारों एवं मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना यह पहली बार नही हुई है. पूर्व में भी कई बार उच्चको द्वारा पीएनबी बनियापुर, चेतन छपरा आदि बैकों से रुपये लेकर बाहर निकले लोगो को निशाना बनाया जा चुका है. एनएच 331 स्थित मुख्य बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थान से इस तरह की घटना को अंजाम देकर चोर-उच्चको द्वारा सुरक्षित फरार हो जाना कई सवालों को जन्म देता है. घटना को लेकर स्थानीय लोग भी काफी हतप्रभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post उपडाकघर से निकासी कर लौट रही महिला से उचक्कों ने उड़ाये 22 हजार रुपये appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief