अररिया में ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर:नेपाल के एक निजी नर्सिंग होम में तोड़ा दम, बहनोई आईसीयू में भर्ती

Aug 12, 2025 - 00:30
 0  0
अररिया में ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर:नेपाल के एक निजी नर्सिंग होम में तोड़ा दम, बहनोई आईसीयू में भर्ती
अररिया में शनिवार की देर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में 22 वर्षीय पवन कुमार पंडित की मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना जोगबनी थाना क्षेत्र में हुई। नेपाल में चला इलाज, पवन ने तोड़ा दम रामगंज कुशवाहा टोला, वार्ड नंबर 7 निवासी पवन अपने बहनोई के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नेपाल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सोमवार को इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। उनके बहनोई अभी भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। क्षेत्र में हादसों का सिलसिला जारी मृतक के दादा बेचन पंडित ने बताया कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। परिजनों ने दोषी चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। पवन की मौत से घर में कोहराम मच गया है। पिता पंकज पंडित और परिवारजन सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने परिवार को सांत्वना दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News