स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा शेखपुरा प्रशासन:परेड ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण

Aug 12, 2025 - 12:30
 0  0
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा शेखपुरा प्रशासन:परेड ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण
शेखपुरा में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम आरिफ अहसन ने कलेक्ट्रेट परिसर के मंथन सभागार में बैठक की। बैठक में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। सुबह 8:50 बजे डीएम और एसपी संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। डीएम सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। इसके बाद 9:05 बजे डीएम का अभिभाषण होगा। छात्र-छात्राएं परेड में होंगे शामिल परेड में पुलिस और शिक्षा विभाग की बैंड पार्टी के साथ 7 प्लाटून भाग लेंगे। इनमें टीडब्लूआईसीए, बीएमपी, डीएपी महिला और बीएचजी शामिल हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जेएनवी डीएम उच्च विद्यालय और इस्लामिया उच्च विद्यालय के एनसीसी तथा स्काउट्स एंड गाइड के छात्र-छात्राएं भी परेड में शामिल होंगे। कलेक्ट्रेट में सुबह 9:25 बजे झंडोत्तोलन होगा। जिले के महादलित टोलों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे। जिला स्तरीय पदाधिकारी संबंधित पंचायतों में झंडोत्तोलन करेंगे। साफ-सफाई का दिया गया निर्देश डीएम ने नगर पालिका अधिकारियों को जिले में स्थापित महापुरुषों की आदमकद प्रतिमाओं और उनके स्थल की साफ-सफाई का निर्देश दिया है। बैठक में डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखींद्र पासवान और एसडीओ राहुल सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News