गयाजी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा तय है। सीएम सबसे पहले पटना से हवाई रास्ते से गयाजी 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे। गांधी मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे विष्णुपद मंदिर जाएंगे। वहां वे भगवान श्रीहरि के दर्शन करेंगे और मंदिर परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। पितृपक्ष मेला को लेकर भी वे अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला गया समाहरणालय पहुंचेगा। यहां सभा कक्ष में पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर बैठक होगी। जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों से व्यवस्था की पूरी जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 12 बजे नगर प्रखंड के चाकंद उच्च विद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे प्रगति यात्रा से जुड़ी नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से सीधा संवाद भी करेंगे। सड़क चौड़ीकरण व मजबूती करण काम का शिलान्यास चाकंद से सीएम सड़क रास्ता से बेलागंज प्रखंड के बेला-पनारी पथ पर पहुंचेंगे। यहां श्रीरामपुर से धनावां होते हुए शाकीर बिगहा तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूती करण काम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे पड़ाव मैदान, बेलागंज जाएंगे। मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सोमवार की रात से ही बेलागंज और नगर प्रखंड में गतिविधियां तेज हो गई थीं। मंच सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत की तैयारियों में स्थानीय प्रशासन व एनडीए कार्यकर्ता जुटे रहे हैंं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेलागंज में खासा उत्साह है। पड़ाव मैदान में कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद सीएम हेलीपैड के लिए करीब डेढ़ बजे रवाना होंगे और पटना लौट जाएंगे। दिनभर की इस यात्रा में मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, लाभुकों से मिलेंगे और पितृपक्ष मेला की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन व परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्लान- सीएम के आगमन व प्रस्थान के एक घंटा पहले से काशीनाथ मोड़ से एपीआर० जेपी झरणा होते हुए पुलिस लाइन मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पीर मंसूर मोड़ से काशीनाथ मोड़ तक सीएम के आगमन और प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। समाहरणालय गोलम्बर से दिघ्घी तालाब एवं पिता महेश्वर से कोईरीवारी मोड़ होते हुए नादरागंज, नवागढ़ी, रामसागर पूर्वी होकर चान्द-चौरा की ओर रास्ता में सीएम के आगमन व प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। घुघड़ीटॉड़ बाईपास से माड़नपुर, मंगलागौरी होते हुए चान्द-चौरा पश्चिमी और शहमीर तकिया तक सीएम के आगमन व प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुलिस लाइन मोड़ डीएएम आवास (सुधा डेयरी बुथ) से गेवाल बिगहा की ओर चीफ मिनिस्टर के आगमन और प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।