साइबर फ्रॉड गिरोह के 9 फरार आरोपियों पर कार्रवाई:मोतिहारी में 4 के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की कार्रवाई

Aug 15, 2025 - 00:30
 0  0
साइबर फ्रॉड गिरोह के 9 फरार आरोपियों पर कार्रवाई:मोतिहारी में 4 के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की कार्रवाई
मोतिहारी में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। न्यायालय से जारी इश्तेहार के तहत गुरुवार को चार आरोपियों के घर डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाए गए। शेष पांच आरोपियों के घर शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाए जाएंगे। जिन आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाए गए, उनमें रघुनाथपुर निवासी सत्यम सौरभ, अंबिका नगर बंजरिया के यश पाण्डेय और अंश पाण्डेय तथा राजाबाजार के रोहित कुमार शामिल हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आत्मसमर्पण न करने पर इन आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी। 16 जून 2025 को साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनके ठिकानों से 30 लाख रुपये नगद, नोट गिनने की मशीन, हथियार, गोलियां और साइबर ठगी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी करता था। अब तक गिरोह के नौ सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि आरोपियों की जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News