सहरसा में टेंपू चालक पर हमला:मामूली टक्कर के बाद 10 लोगों ने पिटाई की, अस्पताल में भर्ती; थाने में शिकायत दर्ज

Aug 26, 2025 - 12:30
 0  0
सहरसा में टेंपू चालक पर हमला:मामूली टक्कर के बाद 10 लोगों ने पिटाई की, अस्पताल में भर्ती; थाने में शिकायत दर्ज
सहरसा के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र में एक टेंपू चालक की पिटाई का मामला सामने आया है। अमरपुर निवासी टेंपू चालक गोपाल भगत मक्का लेकर सोनबरसा कचहरी जा रहे थे। रास्ते में उनकी टेंपू की एक बाइक से हल्की टक्कर हो गई। शुरुआत में ग्रामीणों की मध्यस्थता से मामला शांत हो गया था। लेकिन वापसी के दौरान कुछ लोगों ने गोपाल भगत पर हमला कर दिया। आरोप है कि बिलट मुखिया, संजय मुखिया, रंजन मुखिया, बसंती देवी, अमर मुखिया, अनिल मुखिया और उनकी पत्नी समेत करीब 10 लोगों ने लाठी, लोहे की सरिया और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में गोपाल के हाथ-पैर टूट गए और उन्हें आंतरिक चोटें भी आईं। सूचना मिलते ही सोनबरसा कचहरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित के परिवार का आरोप है कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। आरोपी कह रहे हैं कि अगर मामला दर्ज कराया तो जान से मार देंगे। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने कहा है कि आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News