सहरसा में 31 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश:अधिकतम तापमान 33 डिग्री, बिजली-गर्जन के साथ तेज हवाओं की चेतावनी

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा में 31 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश:अधिकतम तापमान 33 डिग्री, बिजली-गर्जन के साथ तेज हवाओं की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा (10 मिमी तक) हो सकती है। इन दिनों अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आर्द्रता और हवाओं का रुख सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85-87% और दोपहर में करीब 45% रहेगी। सतही हवाएं 7 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पूर्व से दक्षिण दिशा में चलेंगी। मौसम विभाग ने 28 से 30 अगस्त तक गरज, बिजली, तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी दी है। किसानों के लिए कृषि सलाह धान की रोपाई के 30-35 दिन बाद 2,4-D का छिड़काव करें ताकि खरपतवारों से बचाव हो सके। 30 किग्रा/हेक्टेयर नत्रजन का उपनिवेशन करें। जिंक की कमी दिखने पर 2-3 ग्राम जिंक सल्फेट + 10 ग्राम यूरिया को प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। खेतों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था रखें। मक्का में 30 किग्रा नत्रजन और रागी में 20 किग्रा नत्रजन प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करें। कद्दू वर्गीय सब्जियों की लताओं को ऊपर चढ़ाने की व्यवस्था करें ताकि बारिश में सड़न न हो। खेतों में जलभराव न होने दें और पौधों की रोपाई मेड़ो पर करें। पशुओं को रोज 50-60 ग्राम खनिज मिश्रण दें। गंदे पानी से दूर रखें और सिर्फ स्वच्छ व ताजा पानी ही पिलाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News