सहरसा पोस्ट ऑफिस में 4 दिन से सर्वर डाउन:त्योहार पर पैसों की निकासी नहीं, रोज चक्कर लगाते कस्टमर परेशान

Aug 26, 2025 - 16:30
 0  0
सहरसा पोस्ट ऑफिस में 4 दिन से सर्वर डाउन:त्योहार पर पैसों की निकासी नहीं, रोज चक्कर लगाते कस्टमर परेशान
सहरसा पोस्ट ऑफिस और इससे जुड़ी सभी शाखाओं में पिछले 4 दिनों से सर्वर डाउन है। शनिवार से मंगलवार तक लिंक फेल होने से न जमा हो पा रहा है और न ही निकासी। तीज और चौरचन त्योहार के समय यह समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सहरसा के न्यू कॉलोनी वार्ड 39 की मीरा देवी 4 दिन से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रही हैं। उन्हें त्योहार की खरीदारी के लिए 10 हजार रुपए निकालने हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। गंगजला के रोहित ने बताया कि रुपए की निकासी और जमा के लिए 4 दिन हुआ, लगातार आकर लौट जाया करते है। 'सर्वर डाउन होना आम लोगों के साथ अन्याय' राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ सहरसा के जिला सचिव शिव भूषण सिंह ने कहा कि त्योहार के समय सर्वर डाउन होना आम लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने सरकार और विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। जरूरतमंद लोग इधर-उधर भटक रहे ग्राहकों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन की समस्या नई नहीं है। लेकिन इस बार लगातार 4 दिन से कामकाज पूरी तरह रुका हुआ है। इससे लाखों रुपए की रकम अटकी हुई है। जरूरतमंद लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। आंदोलन की दी चेतावनी त्योहारी सीजन में बैंक और पोस्ट ऑफिस से पैसों की मांग बढ़ जाती है। सर्वर डाउन होने से न सिर्फ आम लोग परेशान हैं, बल्कि डाक विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्राहकों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News