सम्राट चौधरी बोले- न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और ना तेजस्वी मुख्यमंत्री

Aug 26, 2025 - 09:30
 0  0
सम्राट चौधरी बोले- न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और ना तेजस्वी मुख्यमंत्री
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा निकालकर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, जबकि असली विकास एनडीए सरकार ने किया है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के काम गिनाते हुए कहा कि आज बिहार में सड़क, पुल और बिजली की सुविधा से सफर आसान हुआ है. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि “सपना देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन जनता जानती है कि ना राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और ना तेजस्वी मुख्यमंत्री.” सम्राट चौधरी ने दावा किया कि कानून-व्यवस्था मजबूत है, अपराधियों को 100 घंटे में पकड़ा जा रहा है और बिहार निवेश का नया केंद्र बन रहा है. उनका कहना है कि जनता इस बार भी लालू परिवार की राजनीति को नकारेगी और नीतीश-मोदी के विकास पर भरोसा जताएगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News