'समाज का विकास तभी संभव जब हर बच्चा शिक्षित हो':जन सुराज का संवाद कार्यक्रम, पार्टी से जुड़ने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंची फिल्म प्रोड्यूसर

Aug 21, 2025 - 20:30
 0  0
'समाज का विकास तभी संभव जब हर बच्चा शिक्षित हो':जन सुराज का संवाद कार्यक्रम, पार्टी से जुड़ने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंची फिल्म प्रोड्यूसर
समस्तीपुर में जन सुराज पार्टी के बैनर तले गुरुवार को शहर के भूईधारा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाल ही में पटना के मंच पर जन सुराज से जुड़ी फिल्म प्रोड्यूसर चेतना झांब ने कहा कि “समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षित हो। शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है और इसी के माध्यम से समस्तीपुर को नए आयाम दिए जा सकते हैं।” उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक नागरिक की मौलिक आवश्यकताओं भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य की पूर्ति के लिए मैं लगातार संघर्ष करती रहूंगी। जन सुराज से जुड़ने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंची चेतना झांब ने इस मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के समस्तीपुर के विकास में योगदान को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है जिले में विकास नहीं हुआ पर जितना होना चाहिए था वैसे नहीं हो पाया है। सिर्फ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में जन सुराज की सरकार आती है तो जिले का चौमुखी विकास होगा। अपने वक्तव्य में उन्होंने समकालीन समस्तीपुर के प्रतिनिधियों और सत्ता में बैठे लोगों की जनसमस्याओं की अनदेखी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जनता को अब परिवर्तन की दिशा में सोचने की आवश्यकता है, क्योंकि सिर्फ वादों से नहीं बल्कि ठोस कार्यों से विकास संभव है। मौके पर सैकड़ों लोगों ने जन सुराज का दामन थामा। जिनका पीला गमछा देकर स्वागत किया गया। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली। इस दौरान महिलाएं भी जन सुराज शामिल हुईं। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News