शिवहर में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई:पूरनहिया प्रखंड में दो को राया मुक्त, आरोपी पर केस दर्ज

Aug 21, 2025 - 20:30
 0  0
शिवहर में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई:पूरनहिया प्रखंड में दो को राया मुक्त, आरोपी पर केस दर्ज
शिवहर जिले में श्रम विभाग ने बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्रम अधीक्षक विजय कुमार ठाकुर के निर्देश पर विभाग की टीम ने पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के खिलाफ पूरनहिया थाने में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। उन्हें बाल गृह में रखा जाएगा। साथ ही बच्चों और उनके परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़कर पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवहर सुरेश कुमार, पूरनहिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैदर अली अंसारी शामिल थे। बिहार ग्राम विकास परिषद के जिला समन्वयक अनिल कुमार, कोमल कुमारी और सवेरा स्वयंसेवी संगठन के सचिव मोहन कुमार भी मौजूद रहे। पूरनहिया थाना की पुलिस टीम भी कार्रवाई में साथ थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News