कटिहार के बरसोई प्रखंड में बृहस्पतिवार की दोपहर एक महिला बकरी चराने जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार शराब तस्कर वहां से गुजर रहे थे। तस्करों ने मनमानी करते हुए बाइक से एक बकरी को कुचल दिया। जब मिला ने इसका विरोध किया तो तस्करों ने उसके ऊपर बाइक चढ़ा दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गढ़बैना वार्ड नंबर 11 पंचायत शीतलपुर के समीप हुई। प्राणपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बैना गांव की 50 वर्षीय मटकिया खातून बकरी चराने जा रही थीं। इसी दौरान शराब तस्करों ने बाइक से पहले बकरी को कुचल दिया। जब महिला ने इसकी शिकायत की, तो उसे भी बाइक से कुचल दिया गया। घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई। घटना के समय दो बाइक पर चार शराब तस्कर सवार थे। बाइक से गिरे एक तस्कर रवि यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके पास विदेशी शराब का एक बोरा भी मिला। बाकी तीन तस्कर शराब के साथ भागने में सफल रहे। आसपास के ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत सदर अस्पताल कटिहार भेजा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने शव को लेकर घटनास्थल गढ़बैना पुल के समीप रखकर लगातार चार घंटे तक सड़क जाम किया। आजमनगर और प्राणपुर पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीण अन्य तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लगातार 8 घंटे के बाद आजमनगर प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा। पकड़े गए शराब तस्कर रवि यादव ने पूछताछ में बताया कि वे पश्चिम बंगाल से दुर्गापुर घाट होते हुए विदेशी शराब लाकर आजमनगर जा रहे थे। उसने यह भी बताया कि दो बाइक पर कुंदन यादव, सचिन यादव, रुपेश कुमार और वह स्वयं सवार थे। रवि ने बताया दोनों बाइक में दो बोरा शराब भरा हुआ था। मेरे बाइक के सामने आने के कारण बकरी कुचला गई। जब महिला ने इसके विरोध में बोल तब रूपेश ने बाइक से ही महिला को भी कुचल डाला। बाकी सब तो बच कर फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने मुझे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की साथ ही घर में बंधक बनाकर भी रखा। प्रभारी थाना अध्यक्ष आजमनगर ने बताया कि रवि यादव और बाइक को थाने लाया गया है। घटना में शामिल अन्य तीन शराब तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।