शराब कारोबारी की अपहरण के बाद खगड़िया में मिली लाश:पिता बोले- 5 लाख के लिए किडनैप किया था, आरोपी की पुरुलिया में एनकाउंटर की चर्चा

Aug 19, 2025 - 08:30
 0  0
शराब कारोबारी की अपहरण के बाद खगड़िया में मिली लाश:पिता बोले- 5 लाख के लिए किडनैप किया था, आरोपी की पुरुलिया में एनकाउंटर की चर्चा
11 अगस्त की देर शाम अपहृत लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास के रहने वाले राम पदारथ महतो के बेटे भोला महतो की लाश खगड़िया से बरामद की गई है। सोमवार देर शाम भोला महतो की लाश को उसके घर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि शराब कारोबार में भोला महतो का पहले अपहरण किया गया, बाद में उसकी खगड़िया में हत्या कर दी गई। भोला की हत्या के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पिता राम पदारथ महतो ने बताया कि मेरा बेटा भोला महतो 11 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे पहाड़चक के रहने वाले गुड्डू पासवान के साथ वीर कुंवर सिंह चौक पन्हास के पास सब्जी लाने गया था। कुछ देर के बाद गुड्डू ने फोन पर बताया कि स्मार्ट प्वाइंट के पास से एक गाड़ी में बैठकर भोला महतो कहीं चला गया है। बेटे ने थोड़ी देर बाद कॉल करके बोला- मेरा अपहरण कर लिया है, मारपीट की जा रही है राम पदारथ महतो ने बताया कि थोड़ी देर के बाद ही मेरे बेटे ने कॉल करके कहा कि मेरा अपहरण कर लिया गया है‌। मारपीट कर रहा है, आप 5 लाख रुपया लेकर एघु आइए, तब छोड़ेगा‌। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे से कहा कि तुम चिंता मत करो, पैसा लेकर आते हैं। पैसा लेकर हम गए, लेकिन फिर बात नहीं हुआ। हम एघु में बहुत देर तक खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला। अपहरण की सूचना मिलने के 15-20 मिनट में हम पहुंच गए थे। भोला का किससे पैसा का लेनदेन का मामला था, हमको कुछ जानकारी नहीं है। आज सुबह में पता चला कि उसको खगड़िया में मार कर फेंक दिया गया है। लाश भागलपुर में है, तब हम भागलपुर गए। पुलिस की लापरवाही से मेरे बेटा की हत्या हुई है। पहचान न हो, इसलिए भोला के चेहरे को जलाकर नदी में लाश फेंकी पुलिस अगर कार्रवाई करती तो मेरा बेटा बच जाता। उन्होंने कहा कि पता करने पर मुझे जानकारी मिली कि बीहट के रहने सौरभ सिंह और गौरव सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है। लाश को देखने से लग रहा है कि बदमाशों ने भोला को पीट-पीटकर मार डाला। उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरा को जलाकर नदी में फेंक दिया था। भाई बोला- लाश के पैंट से पता चला कि ये मेरा भाई भोला है मृतक के बड़े भाई सुधीर कुमार महतो ने बताया कि लोहिया नगर पुलिस की ओर से हमें सूचना दी गई कि खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र में एक लाश मिला है। लाश को मायागंज अस्पताल भागलपुर में रखा गया है। वहां गए तब लाश के पैंट से पता चला कि ये लाश मेरे भाई भोला महतो की है। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी। चेहरा और छाती काला पड़ा हुआ है, लगता है कि पेट्रोल छिड़क कर जलाया गया है। लाश के साथ भागलपुर से बेगूसराय आए चौकीदार ने बताया कि लाश बागमती में नदी किनारे मिला था। सूचना के बाद पुलिस ने उठाया था। शराब के कारोबारियों में से एक था भोला महतो, दो बार जेल भी जा चुका था सूत्रों की माने तो भोला महतो शराब का बहुत बड़ा कारोबारी है। अन्य संदिग्ध गतिविधियों में भी लिप्त रहता था एवं दो बार जेल जा चुका है। शराब कारोबार को लेकर ही बीहट के कुख्यात सौरभ गौरव से झगड़ा चल रहा था। 11 अगस्त की देर शाम भोला महतो को बात करने के बहाने खाड़ी में बैठा लिया गया। काफी देर बाद भी वह जब नहीं लौटा तो पिता ने लोहिया नगर थाना को सूचना दी। पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस को इनपुट मिला कि स्कॉर्पियो सवार सौरभ-गौरव झारखंड की ओर गए हैं। इसके बाद पुलिस उसके पीछे पड़ गई। जहां की 14 अगस्त को लावारिस हालत में स्कॉर्पियो देवघर से बरामद किया गया। लेकिन सौरभ-गौरव और भोला महतो का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद भी पुलिस की पड़ताल जारी थी। 15 अगस्त को खगड़िया में एक लावारिस लाश मिली। इधर, बेगूसराय में चर्चा चलने लगी कि 15 अगस्त की शाम पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सौरभ का पुलिस से एनकाउंटर हो गया। उसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आज भोला की लाश घर आ गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News