वैश्य समाज टिकट की अनदेखी से नाराज:एनडीए के प्रति आक्रोश, 24 अगस्त को गांधी मैदान में दिखाएगा ताकत

Aug 16, 2025 - 16:30
 0  0
वैश्य समाज टिकट की अनदेखी से नाराज:एनडीए के प्रति आक्रोश, 24 अगस्त को गांधी मैदान में दिखाएगा ताकत
गयाजी वैश्य समाज ने एनडीए पर राजनीतिक भागीदारी से लगातार वंचित रखने का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे पर समाज ने 24 अगस्त को गांधी मैदान में बड़ा सम्मेलन बुलाया है। इसमें जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों और 24 प्रखंडों से हजारों लोग जुटेंगे। जिलाध्यक्ष संजू साव ने कहा कि सम्मेलन में समाज के भविष्य की राजनीतिक दिशा तय होगी। संजू साव ने कहा कि गया जिले में दस विधानसभा क्षेत्र हैं। बावजूद इसके बीते चुनाव में समाज के किसी भी प्रतिनिधि को टिकट नहीं दिया गया। गयाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में अकेले एक लाख से अधिक मतदाता वैश्य समाज से जुड़े हैं, लेकिन एनडीए ने पूरी तरह नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने शाहाबाद इलाके में वैश्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, लेकिन मगध क्षेत्र में ऐसा कभी नहीं हुआ। इससे समाज में भारी नाराजगी है। उत्तर बिहार में पार्टी समाज को टिकट देती रही है उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने वैश्य समाज को उचित हिस्सेदारी नहीं दी, तो समाज स्वतंत्र निर्णय लेगा। संजू साव ने कहा कि हम उस दल के साथ जाएंगे जो टिकट के आधार पर समाज को हिस्सेदारी देगा। अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो समाज निर्दलीय उम्मीदवार उतारेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विडंबना है कि वैश्य समाज एनडीए का कोर वोटर है फिर भी दक्षिण बिहार में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। जबकि गंगापार यानी उत्तर बिहार में पार्टी समाज को टिकट देती रही है। इन्हीं सवालो और नाराजगी पर 24 अगस्त को गांधी मैदान में मंथन होगा। सम्मेलन में समाज के विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में बड़ा निर्णय होगा वैश्य समाज के संयोजक जदयू नेता राजू वर्णवाल ने कहा कि जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी की तर्ज पर समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। सम्मेलन में समाज बड़ा निर्णय लेगा। इस मौके पर बबलू विश्वकर्मा, सतीश प्रसाद केसरी, अर्जुन प्रसाद, लालजी प्रसाद, संजीव कुमार संजय, कमलेश कुमार, रणधीर केसरी, महेंद्र शर्मा, शंकर साह, नरेश कानू, रामाश्रय प्रसाद शर्मा, गोपालजी पटवा और मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News