वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी:सहरसा में 2 हजार रुपये लेकर काम न करने वाले बिचौलिए की भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया

Aug 20, 2025 - 00:30
 0  0
वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी:सहरसा में 2 हजार रुपये लेकर काम न करने वाले बिचौलिए की भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया
सहरसा में वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के पास एक बिचौलिए को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा गांव निवासी सन्नी कुमार शर्मा ने बताया कि बिचौलिए ने उनकी पत्नी रंजू देवी के माँ का वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने के लिए 2 हजार रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उसने काम नहीं कराया। जब आज अम्बेडकर चौक के पास बिचौलिया दिखा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच सड़क पर हो रहे हंगामे की सूचना मिलते ही सदर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिचौलिए को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News