लीची बगान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:मुजफ्फरपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, कहा- पीट कर मर्डर के बाद लाश को लटकाया

Aug 22, 2025 - 12:30
 0  0
लीची बगान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:मुजफ्फरपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, कहा- पीट कर मर्डर के बाद लाश को लटकाया
मुजफ्फरपुर में लीची के बगान में शुक्रवार सुबह युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान महेश सहनी के बेटे 40 साल के संजय सहनी का शव पेड़ से लटकता मिला। शव देखते ही परिजन और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोग शव को देखकर रोने लगे। मामला रामपुरहरी थाना क्षेत्र के कोईली गांव का है। मृतक के बहनोई राहुल ने बताया कि विजय सहनी के बेटे रमेश सहनी ने संजय को अपने मुर्गा फॉर्म पर बुलाया। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की । इसके बाद हाथ-पैर बांधकर लीची बगान में लटका दिया गया। उन्होंने कहा कि रमेश पूर्व में भी धमकी देता था और कुछ दिन पहले घर तोड़ दिया था। गांव में तनाव का माहौल थानाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। इसी विवाद में मारपीट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस कैंप कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News