लंपी का कहर : बीमारी की सूचना तत्काल पशु अस्पताल को दें

Aug 27, 2025 - 04:30
 0  0
लंपी का कहर : बीमारी की सूचना तत्काल पशु अस्पताल को दें
सिटी रिपोर्टर | गोपालगंज मवेशियों में तेजी से फैल रही बीमारियों पर अंकुश लगाने को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बैकुंठपुर क्षेत्र में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने टीम के साथ कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। जांच में पाया गया कि मवेशियों में लंपी जैसी खतरनाक बीमारी तेजी से पैर पसार रही है। इसे देखते हुए पशुपालकों को सतर्क रहने और बीमार मवेशियों की जानकारी तुरंत प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल को देने का निर्देश दिया गया। डॉ. सिन्हा ने कहा कि सूचना मिलते ही पशु अस्पताल की टीम गांवों में पहुंचकर जांच व इलाज करेगी। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी या झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराएं। झोलाछाप डॉक्टर हायर एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे मवेशियों की हालत और बिगड़ रही है तथा कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि विभाग की ओर से पिछले महीने ही लंपी रोग से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कराया गया था। इसके बावजूद बीमार मवेशियों की संख्या में लगातार इजाफा चिंता का विषय बन गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News