रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में कॉपर वायर चोरी का खुलासा:अररिया में 6 आरोपी गिरफ्तार, 47 पीस तार बरामद

Aug 18, 2025 - 12:30
 0  0
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में कॉपर वायर चोरी का खुलासा:अररिया में 6 आरोपी गिरफ्तार, 47 पीस तार बरामद
अररिया-गलगलिया निर्माणाधीन रेल खंड में इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के दौरान हुई कॉपर वायर चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। अररिया आरएस थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 47 पीस कॉपर केनटेनरी रेलवे तार बरामद किए हैं। 14 अगस्त को अररिया कोर्ट-रहमतपुर स्टेशन के बीच कॉपर वायर चोरी की शिकायत सुरक्षा गार्ड ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हृदयपुर वार्ड नंबर-07 और केडिया पट्टी में छापेमारी की गई। 47 पीस कॉपर केनटेनरी रेलवे तार बरामद गिरफ्तार आरोपियों में रजीत कुमार मंडल, कुमोद मंडल उर्फ छोटू मंडल, घोघली कुमार, धिरेन्द्र चौहान उर्फ कारू, मकतुर आलम और दिनानाथ साह शामिल हैं। बरामद तार में 13 पीस तीन फीट, 4 पीस चार फीट और 30 पीस दो फीट के तार हैं। चोरी का माल कबाड़ी दुकान में बेचा आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का माल आरएस बाजार के केडिया पट्टी में कबाड़ी दुकान में बेचा गया था। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार और DIU टीम के सूरज प्रकाश निराला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News