मोतिहारी में ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन:30 से अधिक व्यापारियों ने कराया लाइसेंस रीन्यूअल, नगर निगम को मिला 2 लाख का राजस्व
मोतिहारी नगर निगम द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय मीना बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में रखा गया। शिविर विशेष रूप से मोतिहारी के व्यापारियों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया था। 30 व्यवसायियों ने ट्रेड लाइसेंस कराया रिन्यूअल शिविर में लगभग 30 व्यवसायियों ने अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराया। कई व्यापारियों ने नए लाइसेंस के लिए भी आवेदन जमा किए। इससे नगर निगम को लगभग 2 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। व्यापारियों को बिना किसी कार्यालयीय झंझट के सहज ढंग से लाइसेंस संबंधी काम पूरे कराने में मदद मिली। व्यापारियों की सुविधा के लिए लगाई शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करता रहा है। उन्होंने बताया कि जब भी किसी व्यापारी को परेशानी होती है, वे उसके साथ खड़े होते हैं। इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया था। इससे व्यापारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े और उनके कार्य आसानी से निपट गए। नगर निगम की ओर से टैक्स दरोगा अरुण मिश्रा, रविरंजन कुमार, गौरव कुमार तथा कर संग्राहक नवल किशोर उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए सभी व्यवसायियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया। कई पदाधिकारी और व्यापारीगण भी मौजूद इस अवसर पर मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारीगण भी मौजूद थे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, अनुपम जायसवाल, संजय जायसवाल, संयोजक मनीष कुमार, महासचिव आलोक कुमार शामिल थे। उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया, पूर्व महासचिव हेमंत कुमार सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित होने चाहिए। इससे सभी व्यापारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0