मुजफ्फरपुर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से हाथापाई:ऑटो ड्राइवर ने दी चाकू मारने की धमकी, जाम के बीच गाड़ी लगाकर सवारी बैठा रहा था

Aug 21, 2025 - 12:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से हाथापाई:ऑटो ड्राइवर ने दी चाकू मारने की धमकी, जाम के बीच गाड़ी लगाकर सवारी बैठा रहा था
मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टावर चौक पर ट्रैफिक जवान से हाथापाई हुई है। आटो ड्राइवर ने ड्यूटी पर तैनात जवान अजय कुमार को चाकू मारने की धमकी दी है। सूचना मिलने के बाद भी नगर थाना और डायल-112 की टीम समय पर नहीं पहुंची सकी। जवान आरोपी को पकड़कर थाना ले जाने लगा, लेकिन बीच रास्ते से ही वो फरार हो गया। घटना बुधवार की है। जानकारी के मुताबिक चौक के पास जाम लगा था। इस दौरान बीच सड़क पर ऑटो रोककर ड्राइवर सवारी बैठाने लगा। ऑटो नहीं बढ़ाने पर जवान ने पीछे से डंडा चला दिया। इसी बात पर बहस हुई और हाथापाई शुरू हो गई। कुछ देर बाद आरोपी गाड़ी साइड में खड़ी कर वापस आया। जवान से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगा। धमकी दी कि वह पड़ोस के मोहल्ले का है और चाकू मार देगा। सिटी एसपी ने की अपील घटना के बाद बुधवार देर रात सिटी एसपी कोटा किरण कुमार खुद सरैयागंज टावर चौक पहुंचे। आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेब्रा क्रॉसिंग के अंदर वाहन खड़ा न करने, अपनी लेन में चलने और सड़क पर अतिक्रमण न करने का सख्त निर्देश दिया। दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News