मुंगेर मेयर की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने ठोका:महापौर कुमकुम देवी बाल-बाल बची, डिप्टी सीएम के काफिले में थीं शामिल

Aug 16, 2025 - 20:30
 0  0
मुंगेर मेयर की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने ठोका:महापौर कुमकुम देवी बाल-बाल बची, डिप्टी सीएम के काफिले में थीं शामिल
मुंगेर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के काफिले में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। काफिले में शामिल मुंगेर की मेयर कुमकुम देवी की गाड़ी को पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। 100 गाड़ियों का काफिला, सफियासराय थाना के पास हुआ हादसा घटना सफियाबाद हवाई अड्डे से जमालपुर स्टेशन जाते वक्त हुई। काफिले में करीब 100 गाड़ियां शामिल थीं। जैसे ही काफिला सफियासराय थाना के पहले पहुंचा, तभी पीछे से आई स्कॉर्पियो ने मेयर की गाड़ी को धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मेयर की गाड़ी पर लगा बोर्ड टूट गया और वाहन पीछे वाली स्कॉर्पियो में फंसकर घसीटने लगा। हालांकि, स्कॉर्पियो चालक ने तुरंत गाड़ी को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गाड़ियों को अलग किया गया। मेयर बोलीं- काफिले में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं हादसे के समय मेयर कुमकुम देवी गाड़ी की अगली सीट पर बैठी थीं, जबकि बीच वाली सीट पर सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा— “काफिले में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News