मांझी बोले-लालू यादव ने मुझे CM पद से हटाया:तेजस्वी को पागल बताया; पटना में 'I LOVE लालू-तेजस्वी', बक्सर में 'I LOVE सनातन' के पोस्टर
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। आज चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 38 जिलों के कमीश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी, डीएसपी के साथ बैठक करेगा। वहीं SIR प्रोसेस के बाद फाइनल वोटर लिस्ट आएगी। राजनीतिक दल भी एड़ी-चोटी को जोर लगा रहे हैं। इनके बीच I LOVE मोहम्मद से शुरू हुआ विवाद अभी तक थमा नहीं है। चुनावी साल में सियासी बयानबाजी और राजनीतिक उठा-पटक से जुड़ी हर अपडेट जानिए..... तेजस्वी पागल हैं, दिमाग इधर-उधर हो गया हैः मांझी
गयाजी में जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव पर भड़क गए। उन्हें पागल कहा, साथ ही पूछा- उनका दिमाग इधर-उधर हो गया है क्या?
दरअसल, SC/ST के प्रति भाजपा नेगेटिव एप्रोच रखती है तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया था। जिसपर मांझी ने कहा, 'तेजस्वी पागल हैं।' 'उनके पिता ने मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटाने का काम किया है। यह बात तेजस्वी को लगता है भूल जाता है कुछ दिमाग इधर-उधर हो गया है क्या।' पटना में 'I LOVE लालू-तेजस्वी' के लगे पोस्टर सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान ओवैसी के 'I LOVE मोहम्मद ' वाले बयान से शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। पटना में आज मंगलवार को 'I LOVE लालू-तेजस्वी' के पोस्टर लगे है। राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा है। पोस्टर में लिखा है- मुझे बिहार के हर एक व्यक्ति से प्यार है। मुझे लालू जी और तेजस्वी जी से भी प्यार है। क्योंकि लालू जी गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ हैं। बक्सर में 'I LOVE सनातन' पोस्टर अभियान इधर, बक्सर में 'I LOVE सनातन' पोस्टर अभियान शुरू हुआ है। सनातन उत्थान मंच के सदस्यों ने सोमवार रात शहर की दीवारों और वाहनों पर ये पोस्टर लगाए। मंच के प्रमुख सदस्य मुकुंद सनातनी ने कहा कि हर सनातनी को गर्व से यह संदेश देना चाहिए कि उन्हें अपने सनातन से प्रेम है। समर्थकों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य किसी का विरोध करना नहीं, बल्कि सनातन धर्म का प्रचार करना है। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं, बल्कि अपने धर्म के प्रति प्रेम और आस्था का सार्वजनिक प्रदर्शन करना है। CM नीतीश ने की पटन देवी मंदिर में पूजा महाष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के गायघाट पहुंचे और ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटना देवी मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। सीएम ने शीतला माता मंदिर में भी मां भगवती के दर्शन किए। मुख्यमंत्री हर दुर्गा पूजा में यहां पूजा करने जाते हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार दीपक कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। राजनीति से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0