मधेपुरा JNKT मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों का विरोध:40 हजार मासिक भत्ते की मांग, अभी मिलता है सिर्फ 20 हजार स्टाइपेंड

Aug 23, 2025 - 16:30
 0  0
मधेपुरा JNKT मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों का विरोध:40 हजार मासिक भत्ते की मांग, अभी मिलता है सिर्फ 20 हजार स्टाइपेंड
मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JNKT) के इंटर्न डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें प्रतिमाह मात्र 20 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलता है, जबकि मौजूदा हालात में इतनी राशि में गुजारा करना बेहद मुश्किल है। काम का बोझ, सुविधाओं का अभाव डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें रोजाना 12 से 16 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ती है। पहले सरकार हर तीन साल पर स्टाइपेंड रिवाइज करती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि, अन्य राज्यों जैसे ओडिशा और बंगाल में वर्कलोड कम होने के बावजूद 40 से 45 हजार रुपए तक स्टाइपेंड दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सीनियर डॉक्टरों का भी समर्थन प्रदर्शन में डॉ. जमन मुशर्रफ, डॉ. जीतू कुमार समेत कई इंटर्न डॉक्टर शामिल रहे। वहीं सीनियर रेजिडेंट डॉ. कुंदन सुमन ने भी उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इंटर्न डॉक्टर न केवल कम स्टाइपेंड पर काम कर रहे हैं। बल्कि, उनके हॉस्टल में पानी, बिजली और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। 2017 में लागू हुआ था संकल्प, अब सौतेला व्यवहार डॉ. सुमन ने बताया कि, बिहार सरकार के स्वास्थ्य संकल्प के अनुसार एमबीबीएस के बाद पीजी स्टूडेंट्स और इंटर्न डॉक्टरों दोनों का हर तीन साल पर स्टाइपेंड बढ़ाने का प्रावधान था। इसे 2017 में लागू किया गया, लेकिन 2021 में केवल पीजी स्टूडेंट्स का स्टाइपेंड बढ़ाया गया और इंटर्न डॉक्टरों को दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद से उनके साथ सौतेला व्यवहार शुरू हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News