मधेपुर में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाला युवक गिरफ्तार:रंगदारी मांगने का भी आरोप, दो अन्य मामलों में नामजद; न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Aug 24, 2025 - 00:30
 0  0
मधेपुर में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाला युवक गिरफ्तार:रंगदारी मांगने का भी आरोप, दो अन्य मामलों में नामजद; न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस ने भखराईन गांव के रमेश मुखिया को गिरफ्तार किया। रमेश सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर प्रदर्शन कर रहा था। रमेश महादेव मुखिया का 22 वर्षीय पुत्र है। यह कार्रवाई एसआई अमित चौरसिया, एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह और एएसआई विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। शुक्रवार की देर शाम को लक्ष्मीपुर चौक पर गश्त के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को रमेश का वीडियो दिखाया। उन्होंने बताया कि रमेश रंगदारी मांगता है। रंगदारी न देने पर वह धमकी भी देता है। पुलिस ने तुरंत भखराईन गांव में छापेमारी की। रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर की तलाशी ली गई, लेकिन हथियार बरामद नहीं हुआ। कार्यवाहक थानाध्यक्ष के अनुसार, रमेश मधेपुर थाने में दर्ज दो अन्य एफआईआर (126/25 और 139/25) में भी नामजद आरोपी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रमेश को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News