मधुबनी में कार और ट्रेन की टक्कर:जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर दुर्घटना, ट्रैक पार करने की कर रहा था कोशिश

Aug 10, 2025 - 16:30
 0  0
मधुबनी में कार और ट्रेन की टक्कर:जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर दुर्घटना, ट्रैक पार करने की कर रहा था कोशिश
मधुबनी के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर से जनकपुर (नेपाल) जाने वाली ट्रेन और एक कार के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा जनकपुर के थापाचोक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। दुर्घटना तब घटी जब एक कार ड्राइवर रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान जयनगर से जनकपुर की ओर जा रही यात्री ट्रेन वहां पहुंच गई और कार से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रविवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। कार ड्राइवर जल्दबाजी में बिना ट्रेन का इंतजार किए ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। कार सवार को हल्की चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक ट्रेन के पायलट ने मौके की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इससे ट्रेन की गति कम हो गई और बड़ा हादसा टल गया। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज रहती तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। रेलवे पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। थापाचोक क्षेत्र का रेलवे क्रॉसिंग रहता है व्यस्त स्थानीय लोगों का कहना है कि थापाचोक क्षेत्र का रेलवे क्रॉसिंग काफी व्यस्त रहता है। लेकिन वहां पर समुचित सुरक्षा प्रबंध और अवरोधक (गेट) की कमी है। कई बार गाड़ी ड्राइवर बिना सावधानी बरते पटरियां पार करने की कोशिश करते हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। हजारों यात्री करते हैं आवाजाही जयनगर-जनकपुर रेल सेवा भारत और नेपाल के बीच एक महत्वपूर्ण यात्री परिवहन सुविधा है। इस रेलमार्ग से प्रतिदिन हजारों यात्री दोनों देशों के बीच आवाजाही करते हैं। रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News