भोजपुर में बाइक सवार की हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी थी टक्कर, सूरत में करता था काम

Aug 13, 2025 - 20:30
 0  0
भोजपुर में बाइक सवार की हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी थी टक्कर, सूरत में करता था काम
आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया के पास बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ता में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी बनारसी रजक का 30 वर्षीय बेटा लवकुश कुमार रजक है। सूरत में कपड़ा मिल में काम करता था। 6 अगस्त को ही सूरत से लौटे थे मृतक के छोटे भाई प्रदुम कुमार ने बताया कि वह 6 अगस्त को सूरत से वापस घर लौटे थे। बुधवार की शाम वे बाइक से बिहिया घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बिहिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बिहिया पीएचसी पहुंचाया। तभी एक ग्रामीण ने फोन कर सूचना दी कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उसने अपने भाई के मोबाइल पर कॉल किया तो सरकारी एंबुलेंस चालक ने फोन उठाकर कहा कि आपके भाई के एक्सीडेंट हो गया और हम उन्हें सदर अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में मां राजमुनी देवी, पत्नी गुड़िया देवी और 2 बेटे निधि-छोटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News