भोजपुर में आज छह घंटे बिजली रहेगी बाधित:मेंटेनेंस का काम होगा, पेड़ों की होगी छटाई, जर्जर तार की भी होगी मरम्मती
भोजपुर के 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कोईलवर से छ: घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । आज बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि 33 हजार बिहटा- परेव- कोईलवर फीडर में बिहटा ग्रिड से परेव PSS के बीच 33 KV लाईन में मेंटेनेंस व PSS मेंटेनेंस का काम होगा। इसके अलावा लाइन से संबधित मेंटेनेंस व पेड़ों की छटाई की जायेगी। गांववासियों से अपील की गई है कि पहले से अपने-अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें और पानी की व्यवस्था कर लें। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है। बिजली से जुड़े काम को समय से पहले निपटा लें । क्योंकि शहर के इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी । उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी । इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी- कोइलवर नगर पंचायत सहित धनडीहा, कुलहरिया, चंदा, राजापुर, दौलतपुर, कायमनगर, बीरमपुर, पचैना, सोनघट्टा और पास के लगभग 35 से 40 गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0