भागलपुर में युवक की गला रेत कर हत्या:दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकला था, बदमाशों ने मंदिर के पास फेंकी लाश

Aug 8, 2025 - 08:30
 0  0
भागलपुर में युवक की गला रेत कर हत्या:दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकला था, बदमाशों ने मंदिर के पास फेंकी लाश
भागलपुर में दोस्तों के संग पार्टी करने निकले युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना,नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के सोहड़ा गांव की है। मरने वाले की पहचान मदरौनी के रहने वाले छोटू रजक (27) के रूप में हुई है। शव इलाके के महंत बाबा स्थान के पास पड़ा हुआ था और गमछी से ढक दिया गया था। आज सुबह जब पूजा करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे, तो शव को देखा। गमछी हटाने पर युवक लहूलुहान स्थिति में था। इसका गला रेता हुआ था। इलाके में घटना की जानकारी आग की तरफ फैल गई। लोगों की भीड़ जुट गई और इन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक शराब का सेवन प्रत्येक दिन करता था। रात में अपने दोस्तों के संग पार्टी करने के लिए निकला था। हालांकि पार्टी किस दोस्तों के साथ करने के लिए निकला था। अभी तक इसके स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पार्टी के बाद हुआ मर्डर पार्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके से युवक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन लोगों ने शराब की पार्टी की। हत्या कर यहां लाश फेंकी गई है। पूजा करने आई महिलाओं ने उसके डेड बॉडी को देखा। लोगों को पहले लगा कि अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, जब शरीर से गमछा हटाया तो गला रेता हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि अभी पूरी तरह मामले की जांच चल रही है। उसके बाद ही कुछ कह सकूंगा। हत्या का कारण अभी कुछ भी पता नहीं चल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News