भागलपुर के सुल्तानगंज मार्केट में घुसा बाढ़ का पानी:नमामि गंगा घाट पर स्नान और भक्तों की एंट्री पर रोक, सड़क पर 3-4 फीट तक पानी

Aug 8, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर के सुल्तानगंज मार्केट में घुसा बाढ़ का पानी:नमामि गंगा घाट पर स्नान और भक्तों की एंट्री पर रोक, सड़क पर 3-4 फीट तक पानी
भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगा घाट बाढ़ के पानी में डूब गया है। बाजार के कुछ हिस्सों और घाट के पास दुकानों में पानी भर गया है। सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। जिससे भक्तों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नमामि गंगा घाट को बंद कर दिया है। साथ ही घाट पर स्नान और प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रद्धालु केवल अजगैबीनाथ घाट पर ही स्नान करेंगे। जहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। गोताखोरों को भी लगाया गया है। किसी अनहोनी से बचने के लिए बैरिकेडिंग भी लगाई जा रही है। अलर्ट मोड में प्रशासन, राहत और बचाव दल एक्टिव जलस्तर बढ़ने से दुकानें डूब गई है। कारोबारियों का रोजगार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा है। आम लोगों का आवागमन भी बाधित हुआ है। जलभराव से संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। राहत और बचाव दल लगातार निगरानी कर रहा है। गंगा स्नान पर रोक लगा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News