भागलपुर के 3 लाख 20 हजार पेंशनधारियों को बुधवार को बड़ी राहत मिली। समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार की ओर से वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि भेजी गई। कुल 35 करोड़ 70 लाख रुपए की यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंची है। प्रत्येक पेंशनधारी को 1100 रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी दी कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों के लिए यह राशि न सिर्फ आर्थिक सहारा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का भी प्रतीक है। डीएम ने बताया कि डीबीटी प्रणाली से लाभुकों को सीधे उनके खाते में राशि उपलब्ध कराना पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करता है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पेंशन की राशि मिलने पर लाभुकों ने खुशी जताई। कई बुजुर्गों ने कहा कि यह पैसा उन्हें दैनिक खर्च और दवाइयों में काफी सहारा देता है। कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के प्रयास जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि "बिहार सरकार समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पेंशनधारियों को समय पर राशि पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।" वहीं, लाभुक शिव शंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "हम जैसे लोगों के लिए यह मदद बहुत जरूरी है। सरकार का यह कदम हमारे लिए सहारा है।" जिला प्रशासन ने लाभुकों से अपील की कि राशि का उपयोग अपने आवश्यक कार्यों में करें। साथ ही यह भी कहा गया कि पेंशन राशि का वितरण समय पर सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार निगरानी करेगा। सरकार की इस पहल को लोगों ने सराहा और कहा कि इससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। बुजुर्गों ने आशा जताई कि भविष्य में भी सरकार इस तरह की योजनाओं को निरंतर लागू करती रहेगी।