पटना के एक बैंक में सोमवार को हथियार के साथ 2 अपराधी घुस गए। घटना बोरिंग रोड में कृष्णापुरी थाना क्षेत्र की है। हथियारबंद 2 अपराधियों ने बैंक में आ रहे ग्राहकों से लूटपाट करने की कोशिश की। इस दौरान ग्राहकों से धक्का मुक्की हुई और भागने के दौरान अपराधी की एक पिस्टल छीनी गई है। कल्याण ज्वेलर्स से आए थे 2 कर्मचारी कल्याण ज्वेलर्स के कर्मी बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में रोज की तरह कैश जमा कराने आए थे। इसी बीच पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। बैंक की शाखा की सीढ़ी के पास जबरदस्त तरीके से छीनाझपटी हुई। अपराधी ने इस दौरान कल्याण ज्वेलर्स के कमियों पर फायरिंग भी कर दी, जिसमें बाल बाल बच गए। इसके बाद दोनों कर्मियों ने अपराधियों से लोहा लेना शुरू किया। उनकी पिस्टल पकड़ ली, जिसे वो छुड़ा नहीं पाए। इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगी। फिर अपराधी पिस्टल छोड़कर बाइक से फरार हो गए। छीनाझपटी में घायल हुए कर्मी कर्मी रंजीत कुमार ने बताया कि बैंक में 18.5 लाख रुपए जमा कराने आए थे। इसी बीच एक अपराधी ने कनपटी पर पिस्टल भिड़ा दी और कैश मांगने लगा। कहने लगा कैश दे दो वरना गोली मार देंगे। लेकिन हमलोगों ने नहीं दिया। कहा कि हमलोग दो कर्मी थे। अंतिम समय तक लड़ते रहे। बहुत लोग थे। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। छीनाझपटी के दौरान हमलोगों को भी चोट आई है। कर्मी बोलेरो गाड़ी से आए थे। SDPO साकेत कुमार ने बताया कि लुट की कोशिश की गई थी, जो विफल हो गई है। हाथापाई के दौरान पिस्टल भी छीन ली गई है। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कल्याण ज्वेलर्स के कर्मी ने कृष्णापुरी थाने में शिकायत अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई। 2 मिनट तक अकेले लड़ते रहे कर्मी चश्मदीद समीर प्रसाद ने बताया कि लगभग 2 मिनट तक अपराधियों से कल्याण ज्वेलर्स के कर्मी जूझते रहे। लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। मुझे भी आर्म्स देखकर हिम्मत नहीं हुई कि आगे आ पाऊं। जो भी बैंक ने आए उस वक्त सब देखकर भाग गए।