बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहां पंचायत के मड़ुआहा सिहुलिया गांव में तीन बच्चों की मां की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को बेटी के ससुसराल पहुंचे पिता दक्षिण तेल्हुआ सती टोला निवासी भिखारी सहनी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। बताया कि उनके दामाद का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने नौतन थाने में आवेदन देकर अपने दामाद मड़ुआहा सिहुलिया गांव निवासी बृजेश सहनी, उसके पिता सिताराम सहनी, भाई उमेश सहनी, सास सरोज देवी, बहन फुल कुमारी देवी सहित कुल आठ लोगों को नामजद किया है। पूछने पर भी नहीं बता रहे कहां गई बेटी पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी नीलम कुमारी की शादी नौ साल पहले बृजेश सहनी से हुई थी। वैवाहिक जीवन में उनके तीन बच्चे हुए। इस बीच बृजेश सहनी का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध हो गया, जिसका नीलम लगातार विरोध करती थी। इसी कारण उसे अक्सर मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। भिखारी सहनी के अनुसार, 9 अगस्त की रात नीलम ने अपने पति को गोतनी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा और इसका विरोध किया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 10 अगस्त को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को गायब कर दिया गया है। जब मायके वाले मड़ुआहा पहुंचे तो घर पर कोई नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी नाम बताने से लोगों ने परहेज किया, लेकिन हत्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद मंगलवार दोपहर पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस मड़ुआहा सिहुलिया गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि विवाहिता के पिता से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सभी नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।