बेतिया में जीतिया पर्व के कारण परीक्षा शेड्यूल बदला:कक्षा 1 से 8 की मीड-टर्म परीक्षा 10 से 18 सितंबर तक होगी, 15 सितंबर को रहेगी छुट्टी
पश्चिम चंपारण जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा 10 सितंबर से 15 सितंबर तक निर्धारित थी। लेकिन 15 सितंबर को जितिया का छुट्टी होने के कारण शिक्षा विभाग ने शेड्यूल में संशोधन कर दिया है। अब यह परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए निर्देश के मुताबिक परीक्षा 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17 और 18 सितंबर को आयोजित होगी। 15 सितंबर को रहेगी छुट्टी इस दौरान 15 सितंबर को अवकाश रहेगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक। मौखिक और लिखित दोनों रूपों में होगी परीक्षावर्ग 1 और 2 के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन मौखिक रूप से लिया जाएगा, जिसे उनके वर्ग शिक्षक ही संपन्न कराएंगे। इन कक्षाओं के प्रश्नपत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, वर्ग 6 के बच्चों का शारीरिक शिक्षा और कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा। वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा लिखित रूप में ली जाएगी। शैक्षणिक उपलब्धियों का होगा आकलन SCERT प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का निर्माण करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को परीक्षा की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में होगी। इस परीक्षा से विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का आकलन किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0