बेतिया निगम ने 2.26 करोड़ की योजनाओं को दी मंजूरी:सड़क, नाला और पुलिया निर्माण के लिए रुपए स्वीकृत, महापौर बोली– गुणवत्ता पर जनता रखे निगरानी

Aug 26, 2025 - 20:30
 0  0
बेतिया निगम ने 2.26 करोड़ की योजनाओं को दी मंजूरी:सड़क, नाला और पुलिया निर्माण के लिए रुपए स्वीकृत, महापौर बोली– गुणवत्ता पर जनता रखे निगरानी
बेतिया नगर निगम क्षेत्र की जनता को अब सड़क, नाला और पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं में और मजबूती मिलेगी। नगर निगम ने कुल 2.26 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में 20 योजनाओं का कार्यादेश जारी कर दिया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हर वार्ड के नागरिकों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने आसपास चल रही सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता पर निगरानी रखें और गड़बड़ी दिखे तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें। किन-किन वार्डों में होगा काम महापौर का संदेश गरिमा देवी सिकारिया ने कहा “निगम का मकसद केवल निर्माण कराना नहीं बल्कि गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करना है। इसके लिए जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News