बेतिया जिला स्तरीय मशाल खेल में रोमांचक मुकाबले:अंडर-14 फुटबॉल और कबड्डी के क्वार्टर फाइनलिस्ट तय, लंबी कूद में दीपिका चैंपियन बनीं

Aug 20, 2025 - 20:30
 0  0
बेतिया जिला स्तरीय मशाल खेल में रोमांचक मुकाबले:अंडर-14 फुटबॉल और कबड्डी के क्वार्टर फाइनलिस्ट तय, लंबी कूद में दीपिका चैंपियन बनीं
बेतिया में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन उत्साह से भरा रहा। शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-14 फुटबॉल के पूल ए से गौनाहा और नरकटियागंज की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। पूल बी से बगहा-1 और पिपरासी ने जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में गौनाहा का मुकाबला पिपरासी से होगा। नरकटियागंज की टीम बगहा-1 से भिड़ेगी। 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची कबड्डी के अंडर-14 वर्ग में पूल ए से बगहा-1 और मैनाटांड़ आगे बढ़ी। पूल बी से मझौलिया और लौरिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगले दौर में बगहा-1 का मुकाबला लौरिया से और मैनाटांड़ का मझौलिया से होगा। लंबी कूद में दीपिका बनीं चैंपियन एथलेटिक्स में बालिका वर्ग अंडर-14 की लंबी कूद प्रतियोगिता में गौनाहा की दीपिका कुमारी ने स्वर्ण जीता। बगहा-2 की सिल्का कुमारी को रजत और बैरिया की रीमा कुमारी को कांस्य पदक मिला। बॉल थ्रो में बालिका वर्ग में गीता बनीं विजेत क्रिकेट बॉल थ्रो में बालक वर्ग के फाइनल में रामनगर के लोकमणि, सिकटा के गोलू और मैनाटांड़ के आदित्य यादव पहुंचे। बालिका वर्ग में गौनाहा की गीता कुमारी प्रथम, मझौलिया की कृति कुमारी द्वितीय और चनपटिया की रागिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 600 मीटर दौड़ के हीट मुकाबलों में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी अगले दिन फाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News