बेटे को पीठ में मारी गोली, पिता का सिर फोड़ा:कोर्ट से तारीख के बाद लौट रहे थे दोनों, रास्ते में घेरकर अपराधियों ने किया हमला

Sep 1, 2025 - 20:30
 0  0
बेटे को पीठ में मारी गोली, पिता का सिर फोड़ा:कोर्ट से तारीख के बाद लौट रहे थे दोनों, रास्ते में घेरकर अपराधियों ने किया हमला
भोजपुर में सोमवार को पुराने विवाद में बदमाशों ने पिता-बेटे पर हमला कर दिया। बेटे को पीठ पर गोली लगी है, जबकि हथियार के पट से पिता का सिर फोड़ दिया। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव वार्ड नंबर 9 निवासी सुनील राय (50) और उनका बेटा सुजीत कुमार (17) है। घायल सुजीत राय ने बताया कि मैं अपने पिता सुनील राय के साथ बाइक से आरा कोर्ट में तारीख पर आया था। शाम में वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान बहोरनपुर बांध के पास बाइक सवार 2 युवक आए और हमला कर दिया। सुजीत राय ने गांव के ही राजू राय और अमरेन्द्र राय पर हमले का आरोप लगाया है। घायल सुजीत ने कहा कि आरोपी के भाई की कुछ महीने पहले हत्या हुई थी। उनलोगों ने मुझे आरोपी बनाया था, जबकि वारदात में मेरा कोई हाथ नहीं था। उसी विवाद के कारण हमपर हमला हुआ है। घटना बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर बांध के पास की है। आरोपियों की हुई गिरफ्तारी बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दामोदरपुर गांव निवासी स्व. राजेंद्र राय के बेटे राजू राय और अमरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि इसी वर्ष 3 फरवरी की शाम बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी जब स्व.राजेंद्र राय के 38 वर्षीय पुत्र सह सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय गौरा बाजार स्थित पीएनबी बैंक के शाखा से चार लाख निकासी कर वापस गौरा बाजार स्थित सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे। उसी दौरान बहोरनपुर बांध के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार लाख रुपए भी लूट लिए गए थे। इसके बाद मृतक धर्मेंद्र कुमार राय के भाई धीरेंद्र राय के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अनुसंधान के क्रम में जख्मी सुजीत राय का नाम आया था और उसे पर लाइनर का काम करने का आरोप लगा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News