गोपालगंज में 5 पंचायतों को विकास कार्यों की सौगात:सदर विधायक ने पीसीसी सड़कों का किया लोकार्पण, 50 लाख आई लागत

Sep 2, 2025 - 00:30
 0  0
गोपालगंज में 5 पंचायतों को विकास कार्यों की सौगात:सदर विधायक ने पीसीसी सड़कों का किया लोकार्पण, 50 लाख आई लागत
गोपालगंज। जिले के उचकागांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सोमवार को 50 लाख रुपए की लागत से बनी पांच पीसीसी सड़कों का लोकार्पण सदर विधायक कुसुम देवी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर सड़कों को जनता को समर्पित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक ने पूरा किया वादा विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों की समस्या बताई थी। तब उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। चार महीने पहले शिलान्यास किए गए पांचों सड़कों का निर्माण पूरा होने पर उन्होंने कहा—“आज जनता से किया गया वादा पूरा हुआ है। सड़कों के बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी।” कहां-कहां बना सड़क, कितनी लागत इन सड़कों के निर्माण से करीब 10 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों में उत्साह ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क जर्जर हालत में थी। आवागमन में परेशानी होती थी। अब पक्की सड़क बनने से लोगों को राहत मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News