बेगूसराय के चमथा दियारा में डूबने से दो की मौत:नाव पर चढ़ने से पहले डूब गई बच्ची, पैर फिसलने से किसान की भी मौत

Aug 9, 2025 - 16:30
 0  0
बेगूसराय के चमथा दियारा में डूबने से दो की मौत:नाव पर चढ़ने से पहले डूब गई बच्ची, पैर फिसलने से किसान की भी मौत
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त चमथा दियारा इलाके में बाढ़ के पानी में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना विशनपुर पंचायत के बुझावन चौक चिरैयाटोक के समीप की है। जहां पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर-13 बुझावन चौक चिरैयाटोक के रहने वाले अमरजीत पासवान की बेटी 12 साल की रुचि कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बच्ची घुटने भर पानी में पैदल नाव पकड़ने के लिएजा रही थी। इसी दौरान तेज बहाव होने के कारण गहरे पानी में चली गई। जब तक उसे निकाला गया, मौत हो चुकी थी। मृतक चार बहन और एक भाई है। मुखिया ने सरकारी सहायता दिलाने का दिया आश्वासन घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया उदय कुमार राय ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति भयावह बनी हुई है, लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दूसरी घटना चमथा पंचायत-2 के वार्ड नंबर-एक की है। जहां डेरा से वापस लौट के दौरान गंगा-बाया नदी के बढ़े जलस्तर में पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान चमथा पंचायत-2, के मंत्रीजी टोल के रहने वाले रामाशीष राय के पुत्र शत्रुघ्न राय के रूप में की गई है। पंचायत के मुखिया मुखिया राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू ने बताया कि डेरा से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव में फिसलने के कारण नदी में डूबने से मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News